भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के तहत विगत कुछ वर्षों में विभिन्न स्तरों पर सेवाओं के प्रचलन को मैनुअल माध्यम से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाने में वृहद स्तर पर सफलता प्राप्त हुई है। ईज़ ऑफ डुइंग बिज़नेस तथा ईज़ ऑफ लिविंग के तत्वाधान में अब शासन से अपेक्षित विभिन्न स्वीकृतियों/अनुमतियों तथा सेवाओं का लाभ ऑनलाइन ही प्राप्त करना आसान हो गया है।
इसके अतिरिक्त, कोरोना काल में भी डिजिटल सुविधा के लाभ देखे गए हैं तथा डिजिटल सशक्तिकरण की अपरिहार्य आवश्यकता अनुभव की गई है।
शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन तथा अधिकांश व्यवसायों का मैनुअल से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हस्तांतरित होना इस बात का प्रमाण है कि सुचारु रूप से सामाजिक गतिविधियों के संचालन हेतु अहम कार्यों का ऑनलाइन विकल्प होना आवश्यक है तथा ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ लेने हेतु उचित उपकरणों की उपलब्धता भी आवश्यक है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश को डिजिटल रूप से सक्रिय बनाने हेतु तथा उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के विभिन्न वर्गों के छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत उच्च/उच्चतर शिक्षण संस्थाओं-स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामैडिकल तथा नर्सिंग आदि विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
प्रदेश सरकार, छात्रों को टैबलेट/स्मार्ट फोन उनके संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान के माध्यम से वितरित कराएगी।
वितरित कराए जा रहे टैबलेट/स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न विभागों की विकासशील योजनाओं से अवगत कराया जाएगा तथा नवीनतम अपडेट के साथ समय पर नई जानकारी भी साझा की जाएगी।
इसके अतिरिक्त, संबंधित विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/संस्थान द्वारा फ्लैश मैसेज के माध्यम से छात्रों को कक्षा, पाठ्यक्रम आदि जानकारी भी प्रदान कराई जाएगी तथा छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों की सामग्री की उपलब्धता कराई जाएगी।